यातायाता नियमों की अनदेखी करते लोग।
निजाम खान
जामताड़ा: आप जब घर से कही बाहर निकलते है तो आपके घर वाले आपका इंतजार कर रहा होता है।पर आज बहुत ऐसे लोग सड़कों पर दिख रहे है जो अपने घरवालों के बारे में जरा-सा भी नही सोचते होंगे।इसलिए जब भी आप कही बाईक से या कार से निकलते है तो यातायात नियमों का पालन आपके लिये बहुत जरूरी नही बल्कि फायदेमंद है।हमेशा लोगों को सेव ड्राई-सेव लाईफ की हमेशा ख्याल रखना चाहिए।लोगों को बाईक से निकलते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।साथ ही कार में सफर करने वाले को सीट बेल्ट नियमित रूप से लगाना चाहिए।मालूम हो कि अब तो संयुक्त परिवहन आयुक्त रांची द्वारा राज्य के सभी जिले के पुलिस अधीक्षक ,उपायुक्त तथा परिवहन पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है कि अब सरकारी कार्यालयों में गेट पर न हेलमेट,न सीटबेल्ट तो न एंट्री का बोर्ड रहेगा।गौरतलब है कि चाहे कोई पदाधिकारी हो,कर्मचारी हो,आमजन या फिर पुलिस-पत्रकार हो सभी को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाना ही होगा।गौरतलब है कि कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में यातायात नियमों का अनुपालन नही हो रहा है।बता दे आज भी प्रखंड क्षेत्र में एक बाईक पर 4 व्यक्ति बिना हेलमेट का आवागमण करते है।लोग फोरव्हीलर में सीटबेल्ट नही लगा रहे।वही नाबालीग बच्चे भी धड़ल्ले से बाईक चलाते देखने को मिल रहा है।बताते चले सबसे आश्चर्य की बात है कुछ लोग तो पुलिस के डर से बाईक पर हेलमेट को लटकाकर बाईक चला रहा है।
यातायात नियमों का पालन नही करने पर भरने होंगे जूर्माना
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाये जाने पर 5 सौ रूपये की जगह 1 हजार रूपया जूर्माना,खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 1 हजार के बदले 2 हजार रूपया जूर्माना,शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2 हजार की जगह,10 हजार रूपये जूर्माना देने पड़ेगे।साथ ही एक बाईक पर दो से ज्यादा सवारी होने तथा नाबालीग के बाईक चलाने पर अभिभावक को जूर्माना भरने होंगे।
क्या कहते है पदाधिकारी
विभागीय निर्देशानुसार सरकारी कार्यालयों में न हेलमेट,न एंट्री का बोर्ड बहुत जल्द लग जायेगा।हेलमेट सुरक्षा का कवच है।हेलमेट नही पहनने से अक्सर दूर्घटना में लोगों की मौत हो जाती है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि
ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर देखा जा रहा है कि बिना हेलमेट के लोग बाईक चलाते है।एक बाईक पर 4 लोग जाते है।नाबालिग बच्चों द्वारा भी बाईक चलाते दिखाई दिया जा रहा है।जो यातायात नियमों के खिलाफ है।साथ ही आमजनों के लिये भी बूरा प्रभाव है।आधा किलोमीटर क्यों न हो बाईक चलाने से हेलमेट पहनना चाहिए।
सुभद्रा बाउरी,जिप सदस्या,कुंडहित।
सरकार ने अच्छा कदम उठाया है यातायात नियमों में सख्ती बरतकर।लोगों को नियम का पालन करना चाहिए।
भजहरि मंडल,जिप सदस्य,कुंडहित।
क्या कहते है समाजसेवी
कुंडहित प्रखंड के समाजसेवी प्रदीप पैतंडी कहते है कि हेलमेट पहनना,सीटबेल्ट लगाना लोगों की खुद की सुरक्षा के लिये होता है।दूर्घटना समय बताकर नही घटती है।कभी-भी किसी भी समय घट सकती है।लोगों को ये नही सोचना चाहिए की थोड़ी दूर जा रहा हूं हेलमेट पहनकर क्या करूं।यही लेजीपन आपको अपनो से हमेशा के लिए दूर कर देगी।
क्या कहते है कुंडहित थाना प्रभारी
कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन के लिये लोगों के सख्ती के साथ प्रेरीत भी किया जा रहा।साथ ही क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है ताकी यातायात नियमों का अनुपालन हो सके।
क्या कहते है बागडेहरी थाना प्रभारी
बागडहरी थाना प्रभारी भास्कर झा ने कहा कि मंगलवार से अर्थात् आज से अभियान के रूप में लोगों को यातायात नियमों की पालन करने की सलाह दी जायेगी।साथ थाना के संबंधीत पदाधिकारी को यातायात नियमों के पालन नही करने वाले पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया जायेगा।श्री झा ने कहा आगामी शांति समीति व पुलिस-पब्लिक की बैठक पर भी लोगों से सेव ड्राईव सेव लाईफ के जागरूक के प्रति विचार-विमर्श किया जायेगा।कहा कि ऐसे में लोगों को यातायात नियमों की पालन की सख्ती से निर्देश दिया जा रहा है साथ ही लोगों को प्रेरीत भी किया जा रहा है।