पब्लिक के साथ बैठक करते थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी।
बागडेहरी/जामताड़ा:सोमवार को बागडेहरी थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक के बीच बैठक आजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने किया। मौके पर तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी गांव में किसी प्रकार की अगर कोई समस्या है तो वे थाना प्रभारी को सूचित करें ।कहा कि हम समस्या का समाधान शीघ्र करेंगे।इस मौके पर थाना प्रभारी ने यह भी कहा किसी काम में वे व्यस्त रहेंगे तो कनीय पदाधिकारी समस्या को समाधान करेंगे।वही थाना प्रभारी ने कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि पब्लिक भी पुलिस की सहयोग करे ताकी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का अपराध नहीं हो सके। थाना प्रभारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि पब्लिक का किसी प्रकार का भय पुलिस से नहीं रहे।ताकी समस्या को पब्लिक निडर पुलिस के समक्ष रख सके। मोके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अरुण मुखर्जी, परितोष राय,दुलालचंद्र माजी आदि मौजूद थे।