प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बागडेहरी।
निजाम खान
सरकार अटल क्लीनिक खोल रही है महत्वाकांक्षी योजना है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में नहीं है डॉक्टर।
जामताड़ा: इन दिनों बागडेहरी के लोगों को समस्या से जूझना मानों आदत-सी पड़ गयी है।एक तरफ जहां सरकार द्वारा अटल क्लिनीक खोला जा रहा है जो काफी महत्वाकांक्षी योजना है।वही दूसरी ओर बागडेहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिकित्सक के अभाव में स्वयं बिमारी से ग्रसित होता जा रहा है।बता दे आस्पाताल में एक भी डाक्टर पदास्थापित नही है।एएनएम के भरोसे आस्पाताल चलता है।चिकित्सक नही रहने से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इलाज नही करा पाते है।इलाज कराने के लिए लोगों को 50-60 किलोमीटर दूरी तय कर आसनसोल,बर्धमान,सिउड़ी,कोलकाता जाना पड़ता है।जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।बताते चले पूर्व में आस्पाताल में मात्रा एक ही एएनएम बुधीन मरांडी कार्यरत है।31 अगस्त को दो नयी एएनएम सरमीना मुर्मू और बेरोनिका टुडू ने योगदान दिया है।एएनएम के भरोसे ही मरीजों को दवाई दी जाती है।
इन गांवों को होना पड़ता है प्रभावित
बागडेहरी,जनार्दनपुर,आमडूबी,नवडीहा,साड़धारा,दामाधारा,झाटीबूना,आगयशोला,लायकापुर,चौधरडीह,बिक्रमपुर,पांचकुड़ी,बड़ा आकना,काठीजोड़ीया,सटकी,किष्टोबांधी,बाघाशोला,चंद्रवाद,थालपोता,सगुनीबासा,जगन्नाथपुर,मुड़ाबेड़िया,छोलाबेड़िया,चुहादाहा,भेलाडीह-1,सिकंदरपुर,पाटजोड़,चाकलताथोल,सिरीसबाद,भीमपाड़ा,गायपाथर,कालीपाथर,खैरबानी,निजमानधारा,बामुनभुई,चंदनभीटा,पुतुलबोना,काकड़शोला,सुद्राक्षीपुर,जोकपहाड़ी,माड़भांगा,घाटपुरुलिया,चंद्रपुर सहित सैकड़ों गांव के लोग इस आस्पाताल पर निर्भर है।
लोगों को होती है दिक्कत
आस्पाताल में डाक्टर नही रहने से छोटी-मोटी इलाज कराने के लिये पश्चिम बंगाल के सिउड़ी,आसनसोल,कोलकाता जाना पड़ता है।जिससे लोगों को 70-80 किलोमीटर दूरी का सामना पड़ता है। वही बहुत से लोगों को कभी-कभी डाक्टर है कि नही के बारे में जानकारी के अभाव में आस्पाताल से बिना इलाज के वापस बैरंग लौटना पड़ता है।जिससे दिन भर मजदूरी भी जाती है।दूसरी ओर परेशानीयां झेलने पड़ती है।
क्या कहते है भाजपा नेता
बागडेहरी पश्चिम बंगाल से सटा सुदूर क्षेत्र है।बागडेहरी में एक डाक्टर की आवश्यक्ता है।फरवरी महीना में मुख्यमंत्री से बागडेहरी,अंबा,खजूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए डाक्टर की मांग की गयी है।मुख्यमंत्री निरास नही करने वाले है।जरूर डाक्टर पदास्थापित करेंगे।
प्रदीप पैतंडी,समाजसेवी सह भाजपा बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष,कुंडहित।
क्या कहते है सीपीआई नेता
सरकार स्वास्थ के क्षेत्र में फेल है।सरकार वाहवाही लूटने के लिए अटल क्लिनीक खोल रही है।ईधर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में एक भी डाक्टर नही है।कुंडहित सीएचसी में भी चिकीत्सक की घोर किल्लत है।बागडेहरी कुंडहित प्रखंड से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।बागडेहरी आस्पाताल में सरकार को अविलंब डाक्टर पदास्थापित करना चाहिए।
कन्हाई माल पहाड़िया,समाजसेवी सह जिला सचिव,सीपीआई।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि
जिप सदस्य भजहरि मंडल,जिप सदस्या सुभद्रा बाउरी,बागडेहरी पंसस अरूण मुखर्जी,बिक्रमपुर पंसस चांदनी बीवी,निजमानधारा ग्राम प्रधान दुलाल चंद्र माजी,सेवानिवृत्त शिक्षक हराधन मुर्मू,हाजी अब्दुल बारीक खान,अब्दुल हलीम खान,काठीजोड़िया ग्राम प्रधान नरायण घोष,कालीपाथर ग्राम प्रधान मंटू माल आदि ने कहा कि बागडेहरी क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।विभाग को इस ओर शीघ्र ध्यान देने की आवश्यक्ता है।