बिरनी/गिरीडीहर:बिरनी अंचल कार्यालय से फर्जी तरीके से एलपीसी बनाने के मामले में सीओ संदीप कुमार मधेशिया ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर दोसी लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। दिये गये आवेदन के आधार पर अंचलाधिकार संदीप कुमार मधेशिया ने कहा कि कार्यालय से निर्गत पत्र संख्या 291 दिनांक 23 अप्रैल को गादी पंचायत के खेमिया देवी पति अकल महतो के द्वारा गलत तरीके से एलपीसी बनाया गया है । आगे कहा कि थाना संख्या 134 खाता संख्या 01 प्लाट संख्या 319 रकवा दो एक 38 ङिसमिल जमीन का खेमिया देवी के नाम से बनाया गया एलपीसी जांचों प्रांत गलत साबित हुआ है । आवेदन में कहा कि जिस जमीन के नाम पर एलपीसी बनाया गया है वह जमीन खेमिया देवी के नाम पर जमाबंदी कायम नहीं है । इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी एके मिश्रा ने कहा कि आवेदन मिला है मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है ।
एलपीसी बना कर सीओ कटघरे में
बिरनी अंचलाधिकार संदीप मधेशिया के द्वारा बीते 23 अप्रैल को खेमिया देवी के नाम पर एलपीसी निर्गत करते हैं । ओर शिकायत मिलने पर तत्काल एलपीसी को रद्द कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया जाता है । सवाल यह खङा होता है कि एलपीसी बनाने से पहले अंचल कार्यालय के द्वारा जांच-पड़ताल किया गया था या नहीं । अगर जांच-पड़ताल किया तो फिर जानबूझकर कर गलत एलपीसी कैसे बना दिया गया । बता दें कि बिरनी प्रखंड में ऐसे कई मामले है जो बिना जांच-पड़ताल के कार्य किया जा रहा है । जिसका खामियाजा यहाँ के आम अवाम को ढूंढना पङ रहा है