लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने रविवार को यहां पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिन भर बैठक की. उन्होंने सभी नेताओं से आपसी गिले-शिकवे भुला कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के लिए लग जाइये. उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा बहू, शिक्षा मित्र से लेकर आलू किसान तक करीब डेढ़ दर्जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. साथ ही, कांग्रेस की तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. लगभग 9 घंटे की मैराथन बैठकों के बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हो गईं, जहां से उन्हें 18 मार्च को नदी मार्ग से प्रचार यात्रा प्रारम्भ करनी है. .
प्रियंका के लखनऊ पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी व सिराज मेहंदी आदि पार्टी नेताओं ने स्वागत किया. वहां से वह सीधे प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं..
प्रियंका के आने से बहुत पहले से ही कार्यकर्ता-नेता पार्टी दफ्तर पर पहुंचना शुरू हो गए थे. इसमें बड़ी संख्या महिला नेताओं-कार्यकर्ताओं की थी. सुबह नौ बजे से वहां जमीं महिलाएं शाम को उनसे मिलने के बाद ही हटीं. महिलाओं ने सेल्फी भी ली. बैठकें खत्म करने के बाद प्रियंका जब निकलीं तो उन्होंने लगभग वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. .
प्रियंका ने लोकसभा चुनाव के लिए नवगठित मीडिया टीम से भी मुलाकात की. उन्होंने टीवी-चैनलों पर जाने वाले पैनलिस्टों और प्रवक्ताओं से पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के लिए कहा. उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने और आक्रामक पलटवार करने के लिए कहा..