फोटो— अतिक्रमण हटाते बुलडोजर के साथ स्थानीय प्रशासन।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)– मुख्यमंत्री जनसंवाद की शिकायत के निष्पादन को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा बुधवार को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की गई |इस संबंध में अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने संतोष मिस्त्री द्वारा किए गए सरकारी जमीन का अतिक्रमण को बुडोजर चलाकर मुक्त किया| इस कार्वाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प है | बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद से शिकायत मिली थी कि उक्त लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर ईट व अन्य सामग्री से अतिक्रमण की गई है |उक्त जनसंवाद की शिकायत के निराकरण को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोजरिंग कर उक्त अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया |इस संबंध में अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने यह भी बताया कि कुल 19 लोगों को धारा 6 की नोटिस निर्गत की गई है |आज के इस कार्रवाई के दौरान बीडीओ सह सीओ के अलावे स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी ,प्रभारी सीआई चन्द्रदेव दास ,अंचल अमीन सहित अन्य लोग मौजुद थे |