*बेसब्री से इंतजार हो रहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का…*
===================
*प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे पहुंचेगे रांची, करीब 1 लाख लोगों को करेंगे संबोधित*
================
*सबसे पहले विधानसभा सभा भवन का होगा उद्घाटन व निरीक्षण*
*रांची।*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल 11:30 बजे नवनिर्मित झारखंड विधानसभा का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का श्री जगन्नाथ (प्रभात तारा) मैदान में आगमन करीब 12:00 बजे होगा। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मल्टी मॉडल टर्मिनल के प्रतिकृति का अवलोकन करेंगे।
*संबोधन, योजना का शुभारंभ और शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य मंच से*
प्रधानमंत्री साहेबगंज में निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल की प्रतिकृति का अवलोकन करने का बाद मल्टी मॉडल टर्मिनल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर संथालवासियों समेत पूरे झारखण्ड के लिए विकास के नए द्वार खोल देंगे। राज्य के अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आच्छादित करने के लिए 462 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल डे बोर्डिंग स्कूल व 1238 करोड़ की लागत से रांची में निर्मित होने वाले नए सचिवालय भवन का शिलान्यास करेंगे।
*किसानों की समृद्धि हेतु एक और प्रयास का भी होगा शुभारंभ*
प्रधानमंत्री पूरे देश के किसानों की समृद्धि हेतु किसान मान-धन योजना और दुकानदारों और स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत लाभुकों को पेंशन कार्ड देकर करेंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री नवनिर्मित विधानसभा एवं इन परियोजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे।
*प्रधानमंत्री से पूर्व इनका होगा संबोधन…*
कार्यक्रम में मुख्य मंच से स्वागत संबोधन श्री संतोष कुमार गंगवार केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा होगा। इसके बाद केद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का संबोधन होगा। सभी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, जिसे सभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोग तथा झारखण्ड सहित पूरे देश के लोग सुन सकेंगे।