*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री रघुबर दास भ्रष्टाचारमुक्त सरकार चला रहे हैं :- डॉ गोस्वामी*
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज चाकुलिया प्रखंड के जुगितोपा पंचायत के जुगितोपा तथा बिरदोह पंचायत के आमलागोड़ा गाँवों का दौरा किया तथा उन्होने वहाँ ग्रामीणों के साथ बैठकें की । जुगितोपा गाँव के बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया चैतन्य महतो ने की तथा बैठक को डाॅ गोस्वामी के अलावे प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शम्भुनाथ मल्लिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो , भाजपा नेता देवाशीष मंडल, मथुर सोरेन, चुनाराम महतो तथा खितीश महतो ने संबोधित किया । बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विगत 5 वर्षों के दौरान भाजपानीत केन्द्र एवं राज्य सरकार ने झारखंड के गाँव एवं गरीबों के आर्थिक उन्नयन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । इन 5 वर्षों में झामुमो नेताओं ने विकास कार्यों को बाधा पहुँचाने का कार्य किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्य मंत्री रघुबर दास भ्रष्टाचारमुक्त सरकार चला रहे हैं । अगर इन 5 वर्षों में बहरागोड़ा में भाजपा का विधायक रहता तो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो जाता । उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे गरीबों को उनका अधिकार दिलाएंगे । गरीबों का हक कोई छीन नहीं सकता । सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ वे गरीबों को दिलाएंगे । पूर्व मुखिया चैतन्य महतो ने कहा कि डाॅ गोस्वामी से क्षेत्र के लोगों को काफी आशा है । डाॅ गोस्वामी की क्षमता पर सभी को भरोसा है । श्री महतो ने कहा कि डाॅ गोस्वामी ही इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे । बैठक में विशेष रूप से सुधीर महतो, ठाकुर दास सोरेन, हाबलु गोप, साहेब गोप, शिबु गोप, राणा प्रताप गोप, देवनाथ मल्लिक, मानु दास विशेष रूप से उपस्थित हुए ।