प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(आयुष्मान भारत) अंतर्गत नि:शुल्क गोल्डन कार्ड निर्माण अभियान की शुरुआत*
16 सितंबर 2019 से 25 सितंबर 2019 तक चलेगा अभियान
विकसित झारखंड के लिए हर नागरिक को स्वस्थ रहना आवश्यक
प्रधानमंत्री,भारत सरकार के द्वारा संचालित सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना को सफल बनाने के लिए तत्पर है झारखंड की रघुवर सरकार
योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश अंतर्गत शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है झारखंड:जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का सपना *सर्वे भवंतु निरामया* को पूरा करने के उद्देश्य से आज उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुवर दास के द्वारा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत *निःशुल्क गोल्डन कार्ड* वितरण अभियान एवं साथ ही हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से *अटल मुहल्ला क्लीनिक* का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल परिसर में जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री रामचंद्र सहिस के द्वारा निःशुल्क गोल्डन कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।यह कार्यक्रम दिनांक 16 सितंबर 2019 से 25 सितंबर 2019 तक संचालित रहेगा।इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दीपक बिरूवा,श्री जे बी तुबिद, जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल,उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमती मंजू दुबे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री रामचंद्र सहिस, स्थानीय विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री के द्वारा सांकेतिक रूप से मुकुंद लाल विश्वकर्मा, सविता जेना, गीता जेना, रश्मि टोप्पो एवं नंदनी देवी को निःशुल्क कार्ड देकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
अपने अभिभाषण में मंत्री ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार के द्वारा पूरे राज्य की जनता को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आज गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। विकसित राज्य होने की पहली शर्त है कि राज्य के नागरिक स्वस्थ हों। इस योजना के शुभारंभ से राज्य के हर एक गरीब एवं पिछड़ी जाति के परिवार को इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी। इस गोल्डन कार्ड की मदद से राज्य की जनता सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकती है। उन्हें अब किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
केंद्र सरकार के द्वारा संचालित यह योजना अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, इसमें हर एक व्यक्ति को इलाज के लिए ₹500000 तक की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।