प्रत्याशियों के व्यय पंजी में त्रुटि,जिला निर्वाचन ने स्पष्टीकरण मांगा
चतरा,19 अप्रैल:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा पंजी की जांच के क्रम राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव के व्यय पंजी में त्रृटी पाया गया । राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के व्यय पंजी में दो अदद् ट्रक की प्रविष्टी की गई है, जबकि प्रत्याशी के व्यय रजिस्टर में इसकी कोई प्रविष्टी नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी
मनोज कुमार यादव के व्यय पंजी में निम्न त्रृटियां पाई गई है। प्रत्याशी के बैंक रजिस्टर में कोई भी प्रविष्टी नहीं की गई है। कैश रजिस्टर में कोई भी प्रविष्टी नहीं पाई गई है एवं लातेहार से प्राप्त छाया प्रेक्षण रजिस्टर से प्रत्याशी के व्यय पंजी का मिलान करने पर अंतर पाया गया। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों प्रत्याशियों से इस संबंध में पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।