प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत
बागडेहरी/जामताड़ा: प्लस टू बागडेहरी विद्यालय के कुशल प्रशासक डाo मिथिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं के सहयोग से स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम 2019 को तिथिवार विभिन्न गतिविधियों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।विद्यालय समाज का एक जीवंत इकाई होता है।समय की माँग के अनुरूप यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे समाज के लिए अत्यंत ही हितकारी साबित हुआ ।कार्यक्रम के आखिरी दिवस पर पूरे कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक व संवेदनशील बनाने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से जो विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कराई गई थी । उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ बच्चों को प्रोत्साहन हेतु प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में पुरस्कृत किए गए । शेष प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार देकर भी पुरस्कृत किए गए।कार्यक्रम के निचोड़ के रूप में विद्यालय के पूरे परिवार ने एकसाथ व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता,पर्यावरणीय स्वच्छता , जल संरक्षण, पेय जल के प्रति सदा जागरूक रहना, संतुलित आहार के लिए अपने आस पास में पाए जानेवाले देशी व भेषज खाद्य पदार्थों का नित्य सेवन करना जैसे-गहरी हरी साक सब्जी, पपीता, सहजन,मशरूम,अमरूद आदि जो गाँव घर मे सहज ही सुलभ हो, प्लास्टिक व पालीथीन का उपयोग बिल्कुल ही नहीं करना इत्यादि विषयों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए स्वयं के साथ पूरे समाज को जागरूक करने के लिए शपथ भी ली गई ।इस पूरे कार्यक्रम में शिक्षक सुखेन को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने के लिए शी सुखेन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साधुवाद दिया व ह्रदय से आभार प्रकट किया।पूरे पखवाडा के विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन में विद्यालय के विद्वत शिक्षक श्री आनन्द प्रसाद सिंह, श्री दुलाल भंडारी, श्री दीपक कुमार सिंह, श्री कृष्ण मोहन पाठक, श्री शशी कुमार, श्री रमेश रजक,श्री राजीव बागती व शिक्षिका श्रीमति पुजा अधिकारी, सुष्मिता मारंडी,श्रीमती ज्योत्सना खान का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।