संतोष वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि प्रतिबंधित संगठन भा•क•पा माओवादी के सक्रिय सदस्य कृष्णा केराई को अपने साथी बेड़ेगा सिरका के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस को एक स्टेनगश मैगजीन के साथ, प्वाइंट थ्री नॉट थ्री राइफल मैगजीन, 05 जिन्दा राउंड, एक मोटरसाइकिल एवं एक छोटा मोबाइल भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि 05 जुलाई की संध्या में गूवा चाईवासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अपने घर बेड़ाराईक थाना गुवा आया हुआ है।
उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 197 बटालियन के पदाधिकारियों/ पुलिस कर्मियों का एक संयुक्त छापामारी दल उक्त उग्रवादी सदस्य की गिरफ्तारी एवं हथियार प्राप्ति हेतु गठित किया गया। विशेष अभियान के तहत राकेश रंजन सिंह थाना प्रभारी युवा एवं रोहित कुमार सिंह ओपी प्रभारी बड़ाजामदा एवं अन्य सशस्त्र बलों की टीम उग्रवादी की गिरफ्तारी हेतु बेड़ाराईक के लिए प्रस्थान किया।अहले सुबह टीम बेड़ाराईक पहुंचकर उग्रवादियों के घरों की घेराबंदी करते हुए विधिवत सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर दोनों हथियार बरामद किया गया।कृष्णा केराई ने बताया कि वह दस्ता में 2015 में शामिल हुआ था,एवं कई घटनाओं में शामिल रहा। अवैध हथियार रखने, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य रहने एवं माओवादी गतिविधियों में सक्रिय होने के आरोप में सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के विरुद्ध कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।