महेशपुर/ पाकुड़ :क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश व हवा के कारण एक पेड़ बिजली के मुख्य तार पर जा गिरी। जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग को जैसे ही मामले की सूचना मिली। कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग समीर कुमार ने संबंधित कनीय अभियंता व कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। जिसके बाद पेड़ को हटाने व टूटे तारों की मरम्मत बुधवार सुबह से ही शुरू हुई। दोपहर तक विभाग ने टूटे तारों की मरम्मती पूरी कर ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि महेशपुर में बारिश के दौरान बिजली के तार पर पेड़ टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसे दोपहर तक दुरूस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। शेष पूरे जिले में बिजली आपूर्ति सामान्य है। थोड़ी बहुत समस्या मांग के अनुरूप बिजली का प्राप्त नहीं होना है। जिले में बिजली की मांग 50 – 60 मेगावाट है, जबकि उपलब्धता मात्र 22 से 25 मेगावाट है।