राज्य के दिव्यांगों का अंग प्रत्यारोपण कर उन्हें नई जिंदगी देने की पहल
पूर्वी सिंहभूम जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और केके एजुकेशनल फाउंडेशन की अनोखी पहल दिव्यांगों को मिलेगी नई जिंदगी
दिव्यांग कैंप का आयोजन रेडक्रॉस भवन, साकची में से शुरू होना है । चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि दिव्यांग कैंप में पैर, कैलिपर , हियरिंग एड लगाए जाएंगे। इसके अलावा दिव्यांगों काे ह्विलचेयर, स्टिक भी दिए जाएंगे। शिविर में कृत्रिम अंग लगाने के लिए जयपुर फुट की 18 सदस्यीय टीम जमशेदपुर आ चुकी है । कैंप के लिए अबतक 650 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है ।
केके एजुकेशनल चेयरमैन विकास सिंह ने लोंगो से अपील की वे दिव्यांगों जनों को इस कैंप के बारे में बताए और मदत करे । कैंप में नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण के लिए रजिस्ट्रेशन फोन और वाट्सएप के माध्यम मोबाइल नंबर 6202828761, 7761818782 और 8340200448 पर किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पति या पिता का नाम, आधार संख्या, पूरा पता, मोबाइल नंबर के साथ किस कृत्रिम अंग की आवश्यकता है, इसकी जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के 48 घंटे के अंदर दिव्यांग को उसी नंबर पर सारी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
केके एजुकेशनल चेयरमैन विकास सिंह ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की समृति में केके एजुकेशनल और पूर्वी सिंहभूम जिला रेडक्रॉस की ओर से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ,जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और भाजपा के महासचिव कैलाश खास तौर से उपस्थित रहेंगे।