पूर्वी सिंहभूम के 31 शिक्षकों को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किया गया सम्मानित*
*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला सम्मान*
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज पूर्वी सिंहभूम जिला के 31 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा रांची में पुरस्कृत किया गया। प्रखंडवार सम्मानित शिक्षकों की बात करें तो जमशेदपुर प्रखंड से 10, बहरागोड़ा से 7, चाकुलिया से 5, पोटका से 4, पटमदा से 2 तथा घाटशिला, मुसाबनी एवं बोड़ाम से 1 – 1 शिक्षकों को आज राज्य सरकार द्वारा रांची में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिला स्तर से 3 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नामित किया गया जिनमें पोटका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय टांगराईन के अरविंद तिवारी , बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पारुलिया के देव नारायण पंडित और जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बीपीएल प्लस टू उच्च विद्यालय बच्चा जी तिवारी शामिल हैं। जबकि अन्य शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया। गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा दिवस के अवसर पूरे प्रदेश से शिक्षा के जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले से 31 शिक्षक सम्मानित किए गए।