पुलिस ने मवेशी लदा तीन ट्रक के साथ 7 लोगों को भी लिया हिरासत में |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– गुप्त सुचना के आधार पर नाला एवं बिन्दापाथर पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर सालुका गाँव के समीप से तीन ट्रकों में लदा करीब 40 छोटे बड़े मवेशी के साथ 3 चालक एवं 4 व्यापारी को हिरासत में लिया है |बताया जाता है कि उक्त मवेशी लदा तीनों वाहन एनएल01N3762, WBND5198 तथा WB15B7248 बिहार के छपरा से कलकत्ता के धप्पा जा रही थी | पुलिस ने तीनों मवेशी लदा वाहन जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है | विदित हो कि छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ,पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,नाला थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,बिन्दापाथर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ,एस आई अरविन्द कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे |समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी |
फोटो– नाला थाना में जप्त की गई मवेशी लदा वाहन |
पुलिस ने मवेशी लदा तीन ट्रक के साथ 7 लोगों को भी लिया हिरासत में
previous post