श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रही है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर आ रही है. मुठभेड़ में दो जवान और दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके की घेराबंदी की गयी. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन कर रही थी उसी वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया.
पुलवामा में मुठभेड़, मार गिराये गये 3 आतंकी, एक जवान शहीद, दो जवान घायल
previous post