पारा शिक्षकों ने बैठक कर ज्ञानसेतु और बायोमैट्रीक वहिष्कार करने का लिया निर्णय
निजाम खान
शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ईकाई कुंडहित की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दामोदर घोष ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश कमेटी के आदेशानुसार 1 जूलाई से ज्ञान सेतु और बायोमैट्रीक का बहिष्कार किया जायेगा।कहा कि बीते 17 जनवरी को सरकार से समझौता के अनुसार पारा शिक्षकों का नियमावली बनने की बात थी।पर छ: महीना बीतने को है पर अभी तक नियमावली नही बना।कहा कि छ: महीने से मानदेय भी भुगतान नही हुआ है।जिससे आर्थिक तंगी से पारा शिक्षकों का जिना मुहाल हो गया है।कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को शारीरीक,मानसीक रूप से प्रताड़ीत कर रही है।कहा कि पारा शिक्षक 15 साल से सेवा दे रहे है और आज अचानक सरकार की नींद टूटी है।कहा कि आज सरकार कह रही है कि वर्ष 2008-10 में पारा शिक्षकों की अवैध रूप से नियुक्ति हुई है।इसका जिम्मेवार विभाग या पारा शिक्षक है। कहा कि गोड्डा और देवघर में बीएलओ को भत्ता मिला है।पर जामताड़ा में किसी तरह का कोई भत्ता नही मिला है।मौके पर तापस राय,सुब्रतो चौधरी,किंसूक मंडल,रमेश मरांडी,शांतिराम मुर्मू,उत्पल मंडल,दुलाली हेम्ब्रम,अनिमा मरांडी,अंजना गोराई आदि मौजूद थे।