आज 25 अगस्त 2019 को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जामताड़ा के बेनर तले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिले भर के पारा शिक्षकों ने भारी वर्षा के मोसम के वावजूद हज़ारो की संख्या में पारा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने न्याय यात्रा सह आक्रोश रैली निकाला गया जिसका नेतृत्व मोर्चा के अगुआ निलाम्बर मंडल रविन्द्र सिंह सुमन कुमार ने किया . न्याय यात्रा सह आक्रोश रैली निकालने का उद्देश्य विगत 17 जनवरी 2019 को सरकार के साथ लिखित समझौते स्थायी करण वेतनमान की नियमावली नहीं बनाने के वादा खिलाफी है साथ ही शिक्षा सचिव के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करना है। न्याय यात्रा पुरा बाजार भ्रमन किया गया नारा लगाया एक मांग वेतनमान, स्थायी करण करना होगा, शिक्षा सचिव मुर्दा बाद, तुगलकी फरमान वापस ले, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाना बन्द करो, यादि। साथ ही न्याय यात्रा के माध्यम से अगुआ ने कहा अविलंब 5सितम्बर तक सभी पारा शिक्षकों को सरकार बेतन मान लागू नहीं करती है तो अभी तो ज्ञान सेतु बायोमेट्रिक का विरोध है उग्र आंदोलन होगा आर या पार। न्याय यात्रा में शामिल थे- रंजित महतो नारायण भंडारी सबीर अंसारी विजय बर्मन, इरफान अंसारी, गोपाल मंडल, मिहिर साघु, छोटेलाल मंडल, दिलीप मंडल, संजिव सिंह टीकाराम सोरेन, अजित सिंह, अंजना खातुन, उर्मिला मरांडी, मंजुम खातुन, मालती कुमारी, मदन पंडित, अबुल हसन संतोंष निर्भय यादि हज़ारों मोजूद थे।
पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय यात्रा सह आक्रोश रैली
previous post