नई दिल्ली: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेपर्दा करते हुए भारत ने आज बड़ा कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान द्वारा उसकी वायुसीमा में एफ-16 विमान इस्तेमाल के सबूत सौंप दिए हैं. आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुरक्षा हालात पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से बात की. एफ 16 को लेकर सौंपे गए सुबूत पाकिस्तान को करारा झटका है. दरअसल पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा है उसने भारत के खिलाफ एफ 16 विमान का प्रयोग किया है. उधर, आज मोदी सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस दावे पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता कि आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर बीमार है. सरकारी सूत्रों ने आज यहां कहा कि विगत में ऐसे मौके भी आए हैं जब मरे हुए लोगों के बारे में जीवित होने यह दावा किया गया.इस संदर्भ में उन्होंने आतंकवादी मुल्ला उमर और ओसामा बिन लादेन का उल्लेख किया जो मारे जा चुके थे, लेकिन पाकिस्तान की ओर से कुछ समय तक उन्हें जीवित बताया जाता रहा. सूत्रों ने कहा कि यह देखते हुए हमारा प्रयास अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाना सिर्फ एक शुरुआत है. मोदी सरकार पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले दूसरे आतंकवादियों को भी ब्लैक लिस्ट कराना चाहती है और इसके लिए सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों तथा अन्य देशों के साथ समन्वय करना जारी रखा जाएगा. सूत्रों ने कहा कि अजहर पर सुरक्षा परिषद से प्रतिबंध लगवाने के लिए फ्रांस, अमेरिका तथा ब्रिटेन नया प्रस्ताव लाए हैं और इसका बड़ा संकेत जाएगा.
पाकिस्तान को करारा झटका, भारत ने अमेरिका को सौंपे एफ 16 विमान के सुबूत
previous post