*पश्चिमी सिंहभूम जिले में नोवामुंडी प्रखंड के पंचायत बड़ाजामदा में पहुँची जन संवाद की टीम*
*अति सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुँचे सरकार की योजनाओं का लाभ और जानकारी*
*मुख्यमंत्री जन संवाद के उद्देश्यों को जानकर ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान*
============================
मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र आंठवें चरण के जन जागरूकता अभियान को बढ़ाते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड में बड़ाजामदा पंचायत पहुंची। इस दौरान पंचायत में ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
जनसंवाद केंद्र के जी०आर०सी० अतुल कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का भी माध्यम है। कोई भी नागरिक 181 पर सम्पर्क कर अपनी अर्हता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
*प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11 हजार रुपये तथा अधिकतम 31 हजार रुपये*
मुख्यालय से आए प्रशिक्षक ने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित करते हुए बताया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया। इसके तहत एक से पांच एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रतिवर्ष न्यूनतम 5 हजार तथा अधिकतम 25 हजार रूपये मिलेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये मिलेंगे। कुल मिलाकर *प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11 हजार रुपये तथा अधिकतम 31 हजार रुपये मिलेंगे।*
*शादी-शगुन की दी गई जानकारी*
ग्रामीणों को बताया गया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से देश में निवास करने वाले छह अल्पसंख्यक समुदाय की वैसी बेटियां जो स्नातक पास कर जाती हैं। उन्हें शादीशगुन योजना के तहत कुल 51,000/- रूपए देने का प्रावधान है।
भीमराव अंबेडकर आवास योजना आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, 108 एम्बुलेन्स सेवा, डाॅ. भीमराव अंबेडकर विधवा आवास योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन के अलावा जेएसएलपीएस के जरिये सखी मंडल (सेल्फ हेल्प ग्रुप) के गठन की प्रक्रिया एवं पारिवारिक-पैतृक संपत्ति बंटवारा शुल्क में छूट के बारे में भी बताया गया।
*कार्यक्रम के बीच में नुक्कड़ नाटक टीम ने गीत नाटक के जरिए भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।*
कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थेI