पशु तस्करी के आरोप में मवेशी सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— बीते रात को गश्ति के दौरान नाला पुलिस ने नाला आमबगान के समीप, नाला– आसनसोल मुख्य मार्ग से गुजर रही मवेशी लदा ट्रक को धर दबोचा | बताया जाता है कि 407 ट्रक बीआर01जीएच6074 की गाड़ी में कुल 6 भैंस तथा 4 भैंस का बच्चा को बिहार के समस्तिपूर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जाया जा रहा था |पुलिस ने गश्ति के क्रम में उक्त मवेशी लदा ट्रक को जप्त किया |विदित हो कि पुलिस ने मवेशी के साथ कारोबारी मुकेश राय,संतोष कुमार दोनों थाना अनगरहाहाट जिला समस्तिपुर का निवासी है ,को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपी सतीश मांझी तथा जलेन्द्र कुमार ग्राम सरपरवा,थाना अररी, जिला शेखपुरा को भी हिरासत में लेकर उक्त चारो के विरूद्ध बिना कागजात के पशु का तश्करी करने के आरोप में कांड सं० 93/19 धारा 414(34)IPC एवं पशु क्रुरता अधि०1960धारा 11के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया | गश्ति के दौरान थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,पुअनि राम दुलाल नंदी सहित अन्य सशस्त्रबल मौजुद थे |
फोटो– थाने में जप्त की गई पशु /मवेशी |