संतोष वर्मा
चाईबासा। तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पारंपरिक कृषि व पशुपालन पर आर्थिक वृद्धि को लेकर प्रखंड प्रमुख-सह-संगठन सचिव,केन्द्रीय समिति,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सुनील सामड की अगुवाई में प्रबंध एनजीओ सोशल सर्विसेस,बिरसा युवा सेवा समिति एवं युवा महासभा के तत्वाधान में शुक्रवार को तांतनगर प्रखण्ड परिसर के गितिलादेर फूटबॉल मैदान में मंझारी और तांतनगर प्रखण्ड क्षेत्र के पशुपालकों के लिये विशेष पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिविर में संस्थानों की ओर से गाय-बैल एवं बकरियों को मिलाकर तीन सौ पच्चहत्तर से अधिक पालतु जानवरों को एफएमडी और पीपीआर का टीका दिया गया । जनहित में कार्यरत संस्थानों को शुभकामनाऐं देते हुये प्रमुख श्री सुनील सामड ने कृषकों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अनुभव कृषि एवं पशुपालन के व्यवसाय में है ! परंपरागत व्यवसाय के मार्फत कृषकों की आर्थिक वृद्धि को कोई नही रोक सकता है । ऐसी शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के द्वारा अधिक से अधिक किसान लाभ लें । वहीं संस्थान के प्रतिनिधियों ने पशुपालकों को पारंपरिक व्यवसाय के प्रति उत्साहित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपमुखिया श्री मार्शल सामड,राधानाथ सामड,सुरेश चंद्र सामड,संस्थानों से गब्बरसिंह हेम्ब्रम,गोबिन्द बिरूवा,शंकर सिधु,सुकरा गोप,दादु लोहार,सिंगराय सामड और मंझारी एवं तांतनगर से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय व पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि आदि लोगों का योगदान रहा ।