बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारी भास्कर झा।

जामताड़ा: एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर बुधवार देर शाम बागडेहरी थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया।मौके पर श्री झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया,यूट्यूब,फेस्बूक,इंस्टाग्राम,व्हाट्सप, ट्विटर के अफवाह पर ध्यान नही देना है।श्री झा ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की।कहा कि पर्व के दौरान शराब पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। कहा कि सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचना दें तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्त्व पर पैनी नजर रखी जाएगी। श्री झा ने कहा कि पर्व में माहौल खराब करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बच्चा चोर की अफवाह पर जागरूकता को लेकर की गई विचार-विमर्श: शांति समिति की बैठक के दौरान जिले में हो रही बच्चा चोर की अफवाह को लेकर के लोगों में जागरूकता लाने के लिए विचार विमर्श किया गया।श्री झा ने लोगों से कहा कि अगर आपको किसी संदिग्ध पर संदेह हो रहा है तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे।आप कभी भी भीड़ का हिस्सा न बने। कानून को अपने हाथ में ना ले। कहा की आए दिन देखा जा रहा है कि बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोग भीड़ के शिकार हो जाते है।शांति समिति में मौजूद लोगों से अपील किया कि सभी अपने-अपने गांव में जाकर इसको लेकर के जागरूक करें। मोके पर सेवानिवृत्ति शिक्षक हाराधन मुर्मू,एएसआई सोनाराम बिरुवा, राधा कुमार चरण बोपेई सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

