आज दिनांक- *6/ 9 /2019* को + *2 रा0 कृ0 उ0* *विद्यालय बागडेहरी अंचल* *कुण्डहित* में “स्वच्छता पखवाडा – 2019” से सम्बन्धित कार्यक्रम के तहत पर्यावरण के प्रति जबाबदेही व समाज में जागरूपता लाने के लिए विद्यालय के पाठ्यरत् बच्चों में से *Eco Club* का गठन किया गया । तथा वर्तमान में हमारे समक्ष पर्यावरण से संबंधित वैश्विक चुनौतियों जैसे- *ग्लोबल वार्मिंग* व उसके कारण *जलवायु परिवर्तन* , *जल संकट,* *पेय जल* की उपलब्धता कम हो जाना आदि संकटों से कैसे हम अपने छोटे छोटे प्रयासों से निजात पा सकते । इसको लेकर विद्यालय के शिक्षक श्री *सुखेन मान्ना* ने बच्चों को कूछ टिप्स भी दिए ।
कार्यक्रम के दिशा-निर्देश के आलोक में विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा कुछ पौधे भी लगवाएं गये और साथ ही साथ पेड़ पौधों की महत्ता व ग्रीन हाउस गैसों की अधिकता को कम करने में पौधों की क्या भूमिका है । इन सारी चीजों को बच्चों के समक्ष बतलाई भी गयी । पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करने में *विद्यालय के शिक्षक श्री दुलाल भंडारी, श्रीमान पाठक सर जी , श्रीमती पुजा अधिकारी, सुष्मिता मारंडी, श्री शशि कुमार* *श्री रमेश पंडित का सराहनीय योगदान रहा ।*
S.Manna
*