मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 13वें दिन सोमवार को गुरुद्वारा बस्ती,काशीडीह बगान एरिया क्षेत्रों में मालिकाना हक देने की मांग को लेकर पदयात्रा कर आम जनता के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक मुन्ना शर्मा,पूर्बी विधानसभा प्रभारी परविंदर सिंह,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू जिला महासचिव चिन्ना राव,किशोर प्रभात,रउप खान,साकची प्रखंड राहुल गोस्वामी,मुकेश सिंह,देव शरण सिंह,विमल सिंह,रामदेव प्रसाद,सुमन पाण्डेय,मुकेश कुमार आदि शामिल थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।अभियान 24 सितम्बर मंगलवार को 4.30 बजे से साकची छायानागर दुर्गा मंदिर से शुरू होगा।