फोटो– नाला थाना।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)–धवाटाँड़ गाँव की घटना को लेकर पुलिस ने मृतक गया प्रसाद घोष(50) की पत्नी मेनका घोष के लिखीत बयान पर मामला दर्ज किया है | मृतक की पत्नी मेनका घोष ने कुल 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है | फर्दबयान में उन्होंने कहा कि जमीन विवाद को लेकर तथा रूपये को नहीं देने को लेकर उसके पति की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है | इस संबंध में पुलिस कांड सं० 73/19 धारा 302,201/34 के तहत अगली कार्रवाई कर रही है |