पटना: बिहार में पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मवेशी हाट के निकट सुबह करीब पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 13 अन्य घायल हो गये. पुलिस के अनुसार पांचों मृतक पुरुष हैं जिनकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. सूत्रों ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार सभी लोग बख्तियारपुर स्टेशन से एनटीपीसी बाढ़ जा रहे थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया . पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.