पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस हारी तो वह अपनी जिम्मेदारी लेते हुये अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी बच नहीं सकते तथा मंत्रियों और विधायकों के साथ वह अपनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं. उन्होंने स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू की पत्नी का टिकट कटवाने में उनकी भूमिका से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि मेडम सिद्धू को अमृतसर तथा बठिंडा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आलाकमान ने दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दी. अंतिम फैसला तो आलाकमान ही करता है. चंडीगढ़ की टिकट पर पहले ही पवन बंसल दावा ठोंक चुके थे, इसलिये पार्टी हाईकमान ने श्रीमती सिद्धू के आवेदन को मंजूर नहीं किया. टिकट कटवाने के बारे में उनकी कोई भूमिका नहीं है. कैप्टन सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रदर्शन के लिये सभी मंत्रियों तथा विधायकों की जिम्मेदारी होगी. पार्टी हाईकमान ने पार्टी प्रत्याशियाें की जीत -हार की जिम्मेदारी मंत्रियों तथा विधायकों पर डालने का फैसला किया था . वो भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते, लिहाजा कांग्रेस की हार होती है तो वह अपनी जिम्मेदारी से न भागते हुये मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.
पंजाब में कांग्रेस हारी तो मुख्यमंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा: कैप्टन अमरिंदर सिंह
previous post