न हेलमेट,न तेल का खुलेआम धज्जीयां उड़ा रहे है देवप्रिया पेट्रोलपंप
निजाम खान
जामताड़ा: सेव ड्राईव,सेव लाईफ- अपने लिए नही सही तो कम-से-कम परिवार वालों के लिए सेव ड्राईव,सेव लाईफ का पालन करे।अब तो सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट का आपको प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश है।इसके लिए संयुक्त परिवहन आयुक्त रांची विभाग ने राज्य के सभी जिले के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक व परिवन पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है।गौरतलब है कि इन दिनों जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालीपाथर स्थित देवप्रिया पेट्रोल पंप में यातायात नियमों का खुलेआम धज्जीया उड़ायी जा रही है।बताते चले मूंह में राम बगल में छूरा अर्थात् पेट्रोल पंप में दिखावटी के लिए न हेलमेट,न तेल का पोस्टर लगा है।पर खूलेआम बाइक चालकों को बिना हेलमेट का पेट्रोल तेल दिया जाता है।पंप कर्मी से पूछे जाने पर कहा कि जो लोग हेलमेट नही पहनकर आता है वैसे लोगों को हेलमेट पहनने की निर्देश दिया जाता है कहकर कर्मी ने अपना पल्ला झाड़ लिया।जबकी ऐसा कहते सुना नही गया है।गौरतलब है कि सभी बाइक चालकों में हेलमेट पहनने की आदत बनाने में पेट्रोल पंप वाला ही अहम भूमिका निभा सकता है।इस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यक्ता है।