नोएडा: नोएडा में यमुना किनारे सेक्टर-135 इको फार्महाउस पर हर वीकेंड पर महफिलें सजती थीं. शनिवार को यहां से करीब 200 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया गया था. इन पार्टियों के लिए खासमखास लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर बने क्लोज्ड ग्रुप के जरिए सूचना भेजी जाती थी. महफिल में आने वाले लोगों को पूरी रात डांस, म्यूजिक, ड्रग्स और सेक्स का कॉकटेल मिलता. रात भर एन्जॉय करने के बाद छात्र-छात्राएं अगले दिन घर लौट जाते.पूल सैटरडे नाइट विद डीजे ईशू ऐंड आशू के नाम से हो रही इस पार्टी में करीब 200 लड़के- लड़कियां पहुंचे थे. इनमें अधिकतर संख्या दिल्ली के नौजवानों की थी. पार्टी में लड़कियों की मौजूदगी ठीक-ठाक रहे, इसलिए उनकी एंट्री फ्री रखी गई थी जबकि लड़कों को 10 हजार रुपये फीस देनी थी. पार्टी में कुल 31 लड़कियां पकड़ी गईं. इनमें से 8 एस्कॉर्ट सर्विस से बुलाई गई थीं जबकि बाकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां पहुंचीं थीं.एस्कार्ट सर्विस की लड़कियों को प्रति इवेंट एक हजार रुपये की फीस पर लाया गया था. भड़कीले कपड़े पहने इन लड़कियों का काम लड़कों का मनोरंजन करना और उन्हें वहां जुए व दूसरी नशीली चीजों की खरीदारी के लिए तैयार करवाना था. इसपर होने पर होने वाली कमाई का कुल 10 पर्सेंट उन लड़कियों की जेब में जाता था. पर्सनल एन्जॉयमेंट के लिए फार्महाउस में तीन कमरे भी बनाए गए थे.पुलिस ने मौके से पार्टी के आयोजक व फार्महाउस मालक अमित त्यागी को भी उसके साथियों कपिल सिंह भाटी, पंकज शर्मा, अदनान और बालेश कोहली के साथ अरेस्ट कर लिया. आरोप है कि अमित वहां पर पहले भी 40- 50 पार्टियां करवा चुका है. प्रत्येक पार्टी से पहले वह एक्सप्रेस थाना पुलिस को मोटा चढ़ावा देता था. इस मामले में एसएचओ की भूमिका की जांच के लिए एसपी सिटी सुधा सिंह को जिम्मा सौंपा गया है. रविवार सुबह 6 बजे पुलिस की बसें मंगवाकर सभी आरोपितों को फार्महाउस से पुलिस लाइन भेज दिया गया.