साहेबगंज:साहेबगंज-डोर स्टेप डिलिवरी के तहत जन वितरण प्रणाली के दुकान तक खाद्यान्न पहुँचाने हेतु परिवहन/हथालन आपूर्तिकर्ता चयन हेतु निविदा समिति की बैठक उपायुक्त,राजीव रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।
डोर स्टेप डिलिवरी के तहत खाद्यान्न, जन वितरण प्रणाली के दुकान तक पहुँचाने हेतु परिवहन/हथालन आपूर्तिकर्ता चयन हेतु कुल 38 निविदा डाली गई ।जिसमे बरहरवा प्रखंड के लिए 08,साहेबगंज शहरी के लिए 04,बरहेट के लिए 04,राजमहल के लिए 02,मंडरो के लिए 04,पतना के लिए 07,राजमहल शहरी के लिए 02,उधवा के लिए 04,तालझारी के लिए 01 तथा बोरियो के लिए 02 निविदा प्राप्त हुई| समिति द्वारा सभी निविदा के तकनीकी बिड के जाँच के उपरांत फाइनेंसियल बीड को खोला गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, नैन्सी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव, ज़िला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद,सेल्स टैक्स विभाग से सर्वजीत कुमार,उधोग विभाग से चन्द्रशेखर शर्मा ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।