निर्मल दा के शहादत को संकल्प ले सपना पूरा करेगी आजसू :–रामचन्द्र सहिस
आज दिनाँक 8 अगस्त दिन गुरुवार को दोपहर 12 शहीद निर्मल महतो के पुण्य तिथि के अवसर पर आजसू पार्टी जमशेदपुर द्वारा साक्ची आम बगान से मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में चमरिया गेस्ट हाउस शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद समाधि स्थल उलियांन में उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हे याद कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया, उक्त कार्यक्रम में बतौर उपस्थित *झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस* ने कहा कि शहीद निर्मल दा को जानकारी था कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के हाथों झारखण्ड राज्य का उदय नही हो सकता है तभी आजसू का गठन किये थेऔर उनके सपनों को पूरा करने हेतु आजसू पार्टी दृढ़ संकल्पित है लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ति हेतु उनके नाम पर ओछी राजनीति करने वालो को जनता जान गई है सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे है,साथ ही मंत्री ने कहा कि शहीद के सपनो का झारखण्ड का संकल्प किसी ने लिया है और उसके पड़ चिन्हों उसके आदर्शो पर चलने का संकल्प किसी ने लिया है तो इस राज्य में एक मात्र आजसू ने लिया है और इसे झारखण्ड के लगभग सवा तीन सौ करोड़ जनता ने भी आजसू के क्रिया कलापो को अनुसरण कर इस राज्य के बेहतर भविष्य की कल्पना को पूरा करने का वक्त आ गया है..//
*उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह* ने कहा कि निर्मल दा के सपनो को पूरा करने के लिए जिस आजसू का गठन किया गया था उसी दिशा की तरफ आजसू बढ़ रहा है और यही वजह है कि इस राज्य में निर्मल दा के हर सोच के साथ आजसू निरन्तर आगे बढ़ता दिख रहा है//
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव श्री चन्द्र गुप्त सिंह ,रविशंकर प्रसाद,कमलेश दुबे,संजय सिंह,माणिक मल्लीक, समरेश सिंह,अप्पु तिवारी, चन्द्रेश्वर पांडेय,छोटू सिंह,मनोज सिंह,राजेश चौधरी,ललित सिंह,दिनेश जयसवाल,मनोज गुप्ता,राजेन्द्र सोनकर, हेमन्त पाठक,कर्ण सिंह,विनय सिंह,चंचल विश्वास,शकील सिद्दकी, तश्वर खान,संजय करुआ,अजय सिंह बब्बू,माकुड़ महतो,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे