उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा):प्रखंड क्षेत्र में विपदतारिणी का पर्व धुम- धाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई |इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुहागिन महिलाओं के द्वारा माँ विपततारिणी का पर्व मनाया गया | इस अवसर पर महिलाएँ अपने पति की दीर्घायु व संतान की मंगल कामना व सभी प्रकार की विपदाओं से रक्षा के लिए माता विपतारिणी से याचना की | इस अवसर पर नाला बारहफुट काली मंदिर ,चकनयापाड़ा हनुमान मंदिर ,पतुलिया हनुमान मंदिर ,नाला गोपापुर के गोपाल मंदिर ,कुमीरदहा मंदिर ,चालेपाड़ा काली मंदिर सहित सभी पूजा स्थलों में परम्परागत पुरोहितों के सानिध्य में माँ विपततारिणी की वर्त कथा का पाठ किया गया | सुहागिन महिलाएँ निष्ठा पूर्वक विधि- विधान के अनुरूप पूजा की थाली में पूजा सामग्री से सजी थाली लेकर माँ विपततारिणी की व्रतकथा का श्रवण किया |विदित हो कि पूजा के उपरांत महिला व्रतियों के द्वारा अपने परिवार जनों को दुब घास तथा लाल डोरी अनंत से रक्षा सुत्र बाँधा गया एवं प्रसाद वितरण किया गया | कहते हैं इस महापर्व की उपासना करने से परिवार में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती है ,परिवार में सुख समृद्धि व सम्पन्नता आती है | विदित हो कि यह महा पर्व क्षेत्र के सभी सुहागिन महिलाओं के द्वारा किया जाता है | इस पर्व को लेकर हर घर में विशेष नियम- निष्ठा का पालन भी किया जाता है | विदित हो कि विपदतारिणी व्रत को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।