उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— भाई- बहन के प्रेम का प्रतिक रक्षा – बंधन का पर्व क्षेत्र में पारम्परिक रूप से धुमधाम पूर्वक मनाई गई | इस पावन अवसर पर बहनों ने अपनी भाई की कलाई पर राखी बाँधकर उनकी लंबी आयु एवं सुख समृद्धि की कामना की वहीं भाई भी बहन की हर मुसीबत व परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया | विदित हो कि इस अवसर पर बाजारों में भी काफी चहल- पहल देखी गई | विदित हो कि इस अवसर पर बहन अपने भाई की ललाट पर चंदन का टिका लगाकर ,पंच गव्य व – धुप दीप दिखाकर आरती कर उनका स्नेह प्राप्त करते हुए मंगल कामना की |इस दौरान भाई अपने बहनों को कई आकर्षक गिफ्ट भी दिए |
फोटो– भाई को राखी बाँधती बहनें |