पुलिस निरीक्षक ने किया अपराध गोष्टी की बैठक |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)–सोमवार को नाला पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नाला प्रभाग के पुलिस पदाधिकारियों की अपराध गोष्ठी, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई |बैठक में पुलिस निरीक्षक श्री प्रसाद ने अपने प्रभाग के थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए |लंबीत कांडों की समिक्षा क्रम में उन्होंने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विधि- व्यवस्था दुरूस्त करने का भी निर्देश दिया | उन्होंने जमीन विवाद के मामलों का थाना स्तर पर ही निष्पादन करने के निर्देश दिए।वहीं दो वर्ष पूर्व की लंबीत केसों के वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं निरंतर छापामारी करने का निर्देश दिया |इस दौरान उन्होंने मॉब लिचिंग के बारे में सतर्कता बरतने एवं भीड़ द्वारा बिना जानबुझकर हत्या किए जाने के बारे में भी लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने एवं बैनर – पोस्टर चिपकाकर प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया |उन्होंने कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें इसके लिए भी पुलिस सतर्कता बरते एवं चौकस रहे | इस अवसर पर मासीक अपराध गोष्ठी में नाला थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,बिन्दापाथर थाना के सहायक अवर निरीक्षक जगदीश प्रसाद सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे |
फोटो–अपराध गोष्ठी करते पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद |
नाला पुलिस निरीक्षक ने किया अपराध गोष्टी की बैठक
previous post