फोटो— नाला थाना में आयोजित पुलिस- पब्लिक समन्वय समिति की बैठक में मौजुद पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग |
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)–– पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला थाना परिसर में सोमवार को पुलिस – पब्लिक समन्वय समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई | बैठक में पुलिस – पब्लिक के बीच आपसी सहयोग की दीशा में सबों ने अपना – अपना विचार रखा |इस दौरान समाजसेवी समर माजि ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच जितना मधुर संबंध होगा ,समाज में अपराधीक गतिविधि पर उतना ही तीव्र गति से अंकुश लगेगा | पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद एवं थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह ने अपराध नियंत्रण से संबंधीत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला | कहा जनता के पूर्ण सहयोग से समाज में तमाम कुरितियों पर भी विराम लग जाएगा | गुणधर मंडल ने कहा कि इन दिनों नव युवक/युवा पिढ़ी अवैध लॉटरी जैसे बुरी लतों का शिकार हो रहा है जिसपर आपसी सहयोग से निबटारा किया जाना है | पुलिस पदाधिकारियों ने कहा पब्लिक की सेवा करना हमारा कर्तव्य है बस चाहिए सबों का सहयोग | पब्लिक के सहयोग से ही पुलिस और पब्लिक दोनों की समस्याओं का निदान होगा | थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहा कि एसपी साहेब के निर्देश पर अब महिने में दो बार 15 तथा 30 तारिख को बैठक होगी | उन्होंने कहा यह भी कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर कोई भी पब्लिक नि:संकोच व निर्भय होकर अपनी समस्याओं को थाना पर रख सकते हैं |आज के इस बैठक में पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ,प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ,समर माजि ,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ,जनार्दन भंडारी,गुणधर मंडल, माधाय राय ,जदयु नेता सुनील राय ,लाखपति मंडल ,रंजीत कुमार झा सहित अन्य गणमान्य लोग व पदाधिकारी मौजुद थे |