*नाला विधानसभा क्षेत्र के युवा पीढ़ी के साथ चलने में अग्रणी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह नाला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता श्री सत्यानन्द झा “बाटुल”जी।*
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
*नाला विधानसभा क्षेत्र के बिंदापाथर मंडल अंतर्गत शिमला गांव के युवा खेल प्रमियों के सौजन्य से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें आज एस० सी० क्लब लखियाबाद बनाम जूनियर क्लब सबडीहा टीमों के बीच निर्णायक खेल खेला गया तथा इस फाईनल मैच में एस० सी० क्लब लखियाबाद ने अपनी रोमांचक और एकाग्रता पूर्ण खेल कला का प्रदर्शन करते हुए विजेता घोषित हुए साथ ही साथ जूनियर क्लब सबडीहा उपविजेता घोषित किया गया।*
*इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं का हौसला बढ़ाने उनके बीच पहुँचे झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह नाला विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ लोकप्रिय भाजपा नेता श्री सत्यानन्द झा “बाटुल”जी।*
*श्री सत्यानन्द झा “बाटुल”जी ने अपने युवा साथियों से कहाँ की सर्वप्रथम इस तरह के रोमांचक टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले युवा ही एकता और भाईचारे जैसे दो अनमोल उपहार देकर अपने मातृभूमि की सेवा व प्रेम की अलख जगाते हुए अग्रिम भूमिका निभाने में तत्पर रहते हैं।*
*अंत में दोनों टीमों ने श्री सत्यानन्द झा “बाटुल” जी के हाथों से पुरस्कृत होकर श्री बाटुल झा जी को सभी खिलाड़ियों एबम सभी उपस्थित खेल प्रेमियों ने धन्यवाद दिया*
*उपस्थिति*:—-
*नाला प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता जी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह जी,भाजपा नाला विधानसभा कोर कमेटी सदस्य आशिष बनर्जी जी, निष्पति सिंह,संतोष सिंह, गुनीलाल मुर्मू,छतीश्वर मुर्मू,सुखदेव मुर्मू,महादेव मुर्मू,शशांकर सिंह, समेत सम्मानित ग्रामीण।*