देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 112 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे हर राज्य में दस्तक दे रहा है. अब तक 15 राज्यों में कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ चके हैं. उड़ीसा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जहां भुवनेश्वर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो हाल ही में इटली की यात्रा से लौटा था.वहीं उत्तराखंड में भी रविवार को पहला मामला सामने आया. जहां वन अनुसंधान संस्थान के एक ट्रेनी की जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रशिक्षु 11 मार्च को स्पेन से लौटा था.महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में किसी भी राज्य से सबसे अधिक है, यहां 33 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.भारत में अब तक 13 कोरोना पीडि़त ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राजस्थान में तीन मरीज अब ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा तीन मरीज केरल में और 7 लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ठीक हुए हैं.