नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार वृद्धि होती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 37148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1155191 तक पहुंच गया है.वहीं देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी बढ़कर 402529 हो गया है. इसके अलावा 24 घंटे के दौरान ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 587 लोगों की मौत हुई है और देशभर में अबतक इस वायरस की वजह से कुल 28084 लोगों की मौत हो चुकी है.हालांकि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 24491 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस वायरस से देश में 724577 लोग ठीक हो चुके हैं.देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग हो रही है और दुनियाभर में अमेरिका तथा रूस के बाद भारत सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला देश है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार को देश में 3.33 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.43 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.