प्रकाशनार्थ
दुर्गोत्सव से पहले भंग हो केंद्रीय एवं थाना स्तरीय शांति समितियाँ : अंकित
● सरकार की विकास योजनाओं का विरोध करने वाली पार्टियों के नेताओं का शांति समिति से मोह समझ से परे : अंकित
केंद्रीय तथा थाना स्तरीय शांति समितियों में एक पार्टी विशेष के लोगों को प्राथमिकता दिए जाने पर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने एक बार फ़िर चिंता ज़ाहिर किया। रविवार शाम टेल्को के सबुज कल्याण संघ में संपन्न थाना स्तरीय पीस कमिटी की बैठक के बाद अंकित आनंद ने प्रेस वक्तव्य जारी कर इसका विरोध जताया है। कहा कि स्पष्ट जनादेश के बावजूद भाजपाजनों को उपेक्षित रखे जाना अधिकांश थानों की परंपरा बन गयी है। कांग्रेसियों को प्राथमिकता दिये जाने के मामले पर टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मण्डल की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता ने कहा कि टेल्को थाना प्रभारी का कांग्रेस प्रेम समझ से परे है। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को आख़िर थाना से ऐसा क्या लाभ अर्जित होता है कि भाजपा सरकारों की विकास योजनाओं को कोसने और मुखरता से विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं को सरकार की शांति समितियाँ खूब रास आती है। कहा कि कांग्रेस पार्टी की ही तरह थाना प्रभारी और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का गठबंधन महा मिलावटी और संदेहास्पद है। अंकित आनंद ने कहा कि शांति समिति के नाम पर विपक्षी पार्टियों को राजनीति चमकाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। जनता ने सेवा हेतु जनादेश भारतीय जनता पार्टी को दिया है। किंतु कांग्रेसियों की सक्रियता समझ से परे हैं। दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिये गए निर्देशों के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है जो आगामी चुनावों के दृष्टिकोण से भी अनुचित और विचारणीय है। बताया गया कि सोमवार को भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल शांति समिति के आशय में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर माँग पत्र समर्पित करेंगे और सभी कोटि के शांति समितियों को दुर्गोत्सव पूर्व भंग करने की वक़ालत करेंगे साथ ही टेल्को थाना प्रभारी के आशय की शिकायत भी ज़िले के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से की जाएगी।
सादर
(अंकित आनंद)
जिला प्रवक्ता, भाजपा
जमशेदपुर महानगर