माइकल जॉन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
पंडाल के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, प्लास्टिक का उपयोग ना करें- उपायुक्त
दुर्गापूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर-:एसएसपी
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित की गई। बैठक में पूरे जिले से आए शांति समिति के सदस्य एवं समाज के अन्य प्रबुद्धजनों द्वारा दुर्गापूजा मेला के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया एवं क्षेत्र की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
शांति समिति सदस्यों द्वारा बैठक में उठाए गए कुछ मुख्य बिंदु निम्नवत हैं-
1. आजाद बस्ती में सड़क पर जल-जमाव की समस्या
2. मनीफिट में सड़क किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग
3. पाइपलाइन बिछाने हेतु तोड़े गए सड़कों का मरम्मतीकरण
4. सड़क पर आवागमन को बाधित करने वाले पेड़ों की छंटाई
5. बिरसानगर जोन-6 में बंद पड़े हाईमास्ट लाईट को चालू करने की बात कही गई
6. बिरसानगर लुपुंगडीह में विसर्जन घाट का मरम्मतीकरण
7. भूईंयाडीह में क्रेन की व्यवस्था करने की मांग की गई। विसर्जन घाट के मरम्मतीकरण की मांग
8. असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर पुलिस-प्रशासन से नजर रखने की अपील
9. काशीडीह बाजार में खटाल से होने वाले प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग
10. मेला के दौरान बर्मामाइंस में भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग
11. हाथीखेदा मंदिर के आस-पास शराबबंदी की मांग की गई
12. शांति समिति के सदस्यों को पहचान-पत्र
13. मेला के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, टूटे सड़कों की मरम्मत एवं श्रद्धालुओं के लिए चलंत वाटर टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की गई
पूजा-पंडाल में आपत्तिजनक गाना ना बजायें- सिटी एसपी
सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जितनी भी समस्यायें या सुझाव आप सभी के द्वारा दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा उनपर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि आयोजक पूजा-पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। पूजा के दौरान आपत्तिजनक गाना ना बजायें। सभी आयोजकों को जिला प्रशासन द्वारा क्या करें-क्या ना करें संबंधित एक चेकलिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी, सभी संबंधित इसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। किसी भी स्थिति में आम जनता कानून को हाथ में ना लें, किसी भी तरह के अप्रिय घटना की सूचना पहले पुलिस प्रशासन को देंगे।
दुर्गापूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर-:एसएसपी
एसएसपी श्री अनूप बिरथरे ने कहा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी पूजा समिति के आयोजकों एवं डीजे बजाने वालों से अंडरटेकिंग ली जाएगी। पूजा-पंडाल में महिला एवं पुरुष हेतु अलग लाइन बनाना सुनिश्चित करें। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु एनसीसी कैडेट भी उपलब्ध रहेंगे। सभी थाना प्रभारी वॉलंटियर को मुहर लगा हुआ प्रमाण पत्र ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एसएसपी श्री अनूप बिरथरे ने कहा कि पूजा समिति के आयोजक किसी शहरवासी से चंदा हेतु दवाब ना डालें। पूरे शहर में सीसीटीवी के माध्यम से हरेक गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पूर्व की भांति इस वर्ष भी सीसीआर का व्हाट्सएप नंबर पूजा पंडालों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन को ससमय सूचित कर सकें।
पंडाल के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, प्लास्टिक का उपयोग ना करें- उपायुक्त
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जो भी शिकायत एवं सुझाव सामने आएं हैं उनपर कम समय और सीमित संसाधनों को देखते हुए उनका निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडाल के आयोजकों को सम्मानित किया जाएगा वहीं अन्य को भी पुरस्कृत किया जाएगा। पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं को पंडाल भ्रमण में किसी भी तरह की असुविधा ना हो आयोजक इसका जरूर ध्यान रखें। आशा करता हूं कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी सभी जिलेवासियों का सहयोग दूर्गापूजा मेला के दौरान विधि-व्यवस्था के सफल संधारण में जिला प्रशासन को मिलेगा।
*धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार* ने कहा कि सभी पूजा समिति के आयोजक प्रशासन को सहयोग करते हुए ससमय मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें। मेला परिसर के अंदर तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की दुकान ना लगायें। दुकानदार अपने-अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें ताकि मेला परिसर में साफ-सफाई बनी रहे।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति कल्याणी शरण, अपर उपायुक्त,* *एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, तीनों* *नगर निकाय के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी पुलिस* *उपाधीक्षक, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी एवं* *जिलेवासी उपस्थित थे