दर्जन जिलो के लिये मौसम विभाग की चेतावनी
*रांची*: झारखंड के एक दर्जन जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में बारिश तो होगी ही, वज्रपात भी हो सकते हैं.
जिन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है उसमें राजधानी रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, रामगढ़ तथा हजारीबाग शामिल हैं. इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।