उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने की | विदित हो कि इस दौरान खासकर विभिन्न समस्याओं से पिड़ित महिलाओं ने अपनी- अपनी समस्याएँ रखी | कार्यक्रम में जमीन विवाद,पेंसन ,आवास आदि समस्याओं को लेकर दर्जनों आवेदन पड़े | समस्याओं की सुनवाई व कार्रवाही पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,एसआई राम दुलाल नंदी ,सीआई चन्द्रदेव दास की देखरेख व पर्यवेक्षक में तमाम आवेदकों की अर्जी को अवलोकन किया गया | इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद तथा थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि तमाम समस्याओं के तवरित निष्पादन हेतु संबंधीत पदाधिकारी के संज्ञान में दी जाएगी | कहा कि समस्याओं के अनुसार बीडीओ ,सीओ ,एवं उच्चाधीकारी को प्रेसित की जाएगी | मौके पर पु०अ०नि० संजय कुमार साव के अलावे साजन बाउरी ,रत्ना बाउरी,सोमनाथ दास ,बाहामुनि हॉसदा,बादल रविदास,दुर्गादासी ,उपाय बाउरी,अल्पना धीवर ,हाराधन बाद्यकर सहित 60 लोगों ने अपनी – अपनी फरियाद सुनाई |
फोटो– थाना में आयोजित थाना दिवस में मौजुद पदाधिकारी एवं आवेदक |
थाना दिवस पर लोगों ने रखी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की अर्जी
previous post