पंजिकरण कराते कमल क्लब के सदस्य
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नाला प्रखंड सह अंचल कार्यालय कक्ष में पंचायत स्तर के सभी चयनीत कमल क्लब के सदस्यों ने अपना – अपना पंजिकरण कराने को लेकर शिवीर में मौजुद हुए एवं तमाम आवश्यक कागजातों को समर्पित करते हुए रजिष्ट्रेषण कराई | बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा तमाम कागजातों की जाँचोपरांत पंजिकरण का कार्य किया गया | उन्होंने बताया कि 23 पंचायतों के सदस्यों का पंजिकरण होना है जिसमें बड़ारामपुर ,धोबना,गेड़िया,जामदोही,कुलडंगाल ,महेशमुंडा,मोरबासा ,नाला के कमल क्लब का पंजिकरण हेतु प्रपत्र जमा किया गया।