कुंडहित/जामताड़ा:कुंडहित प्रखंड में बीते तीन दिनों के बाद क्षेत्र में बिजली बहाल हो सकी है। इससे आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसमें सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।रात में लोगों को लालटेन तथा ढीबरी का सहारा लेना पड़ा। लोगों का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था जिसने लोगों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया था। कुंडहित जेई राकेश कुमार ने कहा कि जामताड़ा के उदलबनी में 33 केवीए में सात पोल की तार चोरी हो गई है जिसमें से दो पोल को तोड़ दिया गया है था। श्री कुमार के मुताबिक रात 8:00 बजे कुंडहित पावर सबस्टेशन में बिजली बहाल हो गई थी। ठीक एक घंटा के बाद कुंडहि के चारों फीडर को चालू कर दिया गया था। श्री कुमार ने कहा कि कुंडहि और फतेहपुर में रात 11:00 बजे सभी गांव में बिजली बहाल कर दी गई थी। बताते चलें विक्रमपुर थाल पोता सहित आदि गांव में लगभभग रात 12:00 बजे बिजली बहाल हो सकी।
तीन दिनों के बाद कुंडहित में बिजली हुई बहाल
previous post