सिल्क पुस्तकालय में कांग्रेसियों ने दिया धरना
जमशेदपुर : कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष के माध्यम से धरना अनशन कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर लोक सभा क्षेत्र से डॉ अजय कुमार को गठबंधन के तहत प्रत्याशी घोषित करने का मांग किया गया। धरना अनशन कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के हाईकमान से भी मांग की गई कि डॉ अजय कुमार पूर्वी सिंहभूम जिला के अन्तर्गत बहुत ही लोकप्रिय नेता है।
कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष बिजय खॉ ने धरना अनशन पर बैठे प्रखण्ड अध्यक्ष एवं कांग्रेसजनों के माँगों को सुना तथा आश्वासन दिया कि आप के सभी बातों को पार्टी के वरीय पदाधिकारी तक पहुँचाया जाएगा।
जिला अध्यक्ष बिजय खॉ ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से डॉ अजय कुमार सबसे लोकप्रिय नेता है, वर्तमान में भाजपा को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से शिकस्त देने में कामयाब रहेंगे। इस विषय पर अालाकमान को अवगत कराया जाएगा।
धरना अनशन का नेतृत्व कर रहे प्रखण्ड अध्यक्ष में जुगसलाई बिष्टूपुर अभिजीत सिंह, साकची अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, रंजीत झा जिला सचिव सह प्रभारी परसूडीह थाना क्षेत्रीय कमिटी जमशेदपुर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष आशीष ठाकुर, बलराज यादव परसूडीह अध्यक्ष, सतीश यादव प्रखण्ड उपाध्यक्ष, अनशन में विशेष रूप से शामिल हुए वरीय नेता सह प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन समिति रियाजुद्दीन खान, आशीष बेसरा युवा अध्यक्ष परसूडीह, सुमित कुमार, सोनी मिश्रा, कैशर आलम अंसारी जिला महामंत्री ,ग़ुलाम अली ,मायनॉरिटी प्रखँड अध्यक्ष जुगसलाई मुख्य रूप से शामिल हुए।
धरना अनशन को समाप्त कराने में तथा उनकी माँगों को वरीय नेता तक पहुँचाने में योगदान प्रदान करने के आश्वासन देने वाले पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष बिजय खॉ, जोनल कोऑडिनेटर अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा, जिला महामंत्री बबलू झा, अनुपम सिन्हा ने सराहनीय योगदान