तबरेज़ के हथियारों को क्लीन चिट पर कौमी इत्तेहाद मोर्चा ने की निंदा
तबरेज़ अंसारी के कातिलो को झारखण्ड हुकूमत की और से क्लीन चिट दिए जाने पर कौमी इत्तेहाद मोर्चा जामताडा ने कड़ी शब्दों के साथ निंदा किया हे
मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने कहा झारखण्ड परदेस में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है तबरेज़ अंसारी को तेरह घंटे तक मुसलसल पिटा गया उनकी मौत पिटाई से हुई जिसको पुरे दुनिया में वायरल वीडियो से देखा गया और देश दुनिया में इनका विरोध प्रदर्शन हुआ राजनितिक सामाजिक सभी लोगों ने इन्साफ की उम्मीद भी किया बेवा पत्नी शाइस्ता परवीन को इन्साफ दिया जा सके लेकिन अफ़सोस है हमारी सर्कार पर जो कातिलों को बचाने के लिए ३०२ धारा को बदलकर ३०४ का धारा लगा दीया झारखण्ड हुकूमत ने जिस तबरेज़ को चोर कहा वह तो एक पढ़ा लिखा नौजवान मजदूरी कर खाने कमाने वाला गरीब आदमी था
मौके पर मोर्चा के जामताड़ा जिला महासचिव रफ़ीक अंसारी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा आरोपियों को सजा दिलाने के लिए देश के कोने कोने में प्रोटेस्ट किया देश के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में सांसदों ने सज़ा का मुतालबा किया लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद झारखण्ड सरकार ने इंसाफ का गला घोट दिया जो सरासर गलत है कौमी इत्तेहाद मोर्चा मांग करती है के इसका सीबीआई द्वारा जांच करके उचित कार्रवाई आरोपियों पर किया जाए