भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आज सवेरे बहरागोड़ा प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर चित्रेस्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने हजारों श्रद्धालुओं के साथ भगवान चित्रेसर बाबा की पूजा अर्चना की भोलेनाथ की पूजा करने के लिए डॉक्टर गोस्वामी आम लोगों की तरह घंटे भर कतार में खड़े रहे अपनी बारी आने पर बाबा चित्रेसर की पूजा की सावन के इस पावन पवित्र तीसरी सोमवार के अवसर पर डॉक्टर गोस्वामी ने बाबा चित्रेसर से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की तथा सावन महीने में महादेव से इस क्षेत्र और झारखंड में बारिश प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया डॉक्टर गोस्वामी के साथ भाजपा नेता श्रीवतस घोष अशोक नायक कार्तिक पैरा रामहरि कांड़ मोतीलाल कारेक आदि सम्मिलित थे चित्रेसर बाबा के पूजा अर्चना के बाद डॉक्टर गोस्वामी मंदिर प्रांगण में चित्रेसर ग्राम वासियों से मिले तथा उनकी जन समस्याओं को सुना उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया वह सरकारी पदाधिकारियों से बात कर उनकी पेयजल नाली सड़क उज्जवला योजना के तहत गैस उपलब्ध कराने व राशन कार्ड की समस्याओं से निजात दिलाएंगे