डॉ गोस्वामी ने किया बहरागोड़ा के पूर्वांचल क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों के साथ की बैठकें
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल क्षेत्र के विभिन्न गाँवों बड़साल एवं रामचन्द्रपुर का दौरा किया। डॉ गोस्वामी ग्रामीणों विशेषकर किसानों, महिलाओं तथा युवाओं से मिले। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। डॉ गोस्वामी ने दोनों गाँवों में ग्रामीणों के साथ बैठकें की। महिलाओं ने बड़शाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उप केन्द्र , रामचन्द्रपुर में स्थायी चिकित्सक बहाल करने हेतु सरकार से वातें करने का डाॅ गोस्वामी से आग्रह किया। डाॅ गोस्वामी ने कहा कि भाजपानीत केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की आय वृद्धि के लिए प्रयासरत है। अब कृषि कार्य हेतु अनुदान के रूप में प्रत्येक किसान को न्यूनतम 11 हजार रुपये केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होगा।
*डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सरकार सभी किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत अनुदान राशि मुहैया करायेगी। उन्होंने किसानो से 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत अनुदान हेतु अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने का आग्रह किया है।* डॉ गोस्वामी ने सभी बुजुर्गों एवं विधवाओं को पेंशन की स्वीकृति प्रदान करवाने में भरसक प्रयत्न करने का आश्वासन दिया।
मौके पर भाजपा नेता सह मुखिया पति र्निमल मुर्मू,गणेश हांसदा, मोतीलाल प्रधान, आशीष महापात्र, गोपाल नायक, वनविहारी दे,गुणाधर सीट,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभीजीत दास, देवी प्रसाद दास , यादव पात्र,सलय घोष, अरुण साव दिपंकर सेनापति,असीत सीट,पापु दंडपाट,लक्ष्मण घोष, , सुभाष नायक,सुजित नायक,कालिपद साव,सुव्रत घोष आदि उपस्थित थे।